RRC NER Railway Apprentice 2025 Total 1104 Post ITI Trade Apprentice
RRC NER Railway Apprentice 2025 : North Eastern Railway (RRC/NER) ने सभी स्टेट के छात्रों के लिए Railway Apprentice की नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें सभी प्रदेश के आईटीआई के छात्र अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं । Railway Recruitment Cell, North Eastern Railway (RRC/NER) के द्वारा कुल 1104 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इस फॉर्म को भरने के लिए आपका आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। Railway Recruitment Cell, North Eastern Railway Apprentice भर्ती की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
संगठन का नाम |
Railway Recruitment Cell, North Eastern Railway (RRC/NER) |
पद का नाम |
अप्रेंटिस |
जॉब लोकेशन |
North Eastern Railway |
कुल पद |
1104 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि |
23 February, 2025 |
NER Railway Apprentice 2025 योग्यता
Railway Recruitment Cell, North Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास ITI किसी भी trade से होनी चाहिए।
RRC NER Apprentice Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
RRC NER Apprentice Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन 24 January 2025 से 22 February 2025 तक किया जाएगा। और रजिस्ट्रेशन फीस General/ OBC/ EWS का ₹100/- और SC/ ST/ PWD/ Female का ₹0/-
NER Apprentices Recruitment 2024: कुल वैकेंसी 1104 पद
North Eastern Railway NER में कुल 1104 पदों पर भर्ती निकल कर आयी है जिसका Unit या Workshop Wise विवरण नीचे दिया गया है। आप जिस भी NER Railway Apprentice 2025 के Unit या Workshop में रूचि होगी वहां के लिए फॉर्म को भर सकते हैं।
Unit Workshop |
कुल पद |
Mechanical Workshop, Gorakhpur |
411 |
Signal Workshop, Gorakhpur Cantt |
63 |
Bridge Workshop, Gorakhpur Cantt |
35 |
Mechanical Workshop, Izzatnagar |
151 |
Diesel Shed, Izzatnagar |
60 |
Carriage Wagon, Izzatnagar |
64 |
Carriage Wagon, Lucknow Jn |
155 |
Diesel Shed, Gonda |
90 |
Carriage Wagon, Varanasi |
75 |
Total Posts |
1104 |
RRC NER Recruitment Notification 2025 Stipend:
अप्रेंटिस में ज्वाइन सभी छात्रों को एक साल तक NER Railway Apprentice Act के तहत स्टाइपेंड भी मिलेगा। अप्रेंटिस करने वाले छात्रों को कोई दूसरा छूट अथवा फायदे नहीं मिलेंगे।
What is the age limit for RRC NER 2025?
North Eastern Railway में अप्रेंटिस करने के लिए न्यूनतम आयु 15 साल तथा अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी छात्रों को 5 साल की छूट तथा ओबीसी छात्रों को 3 साल की छूट एज रिलैक्सेशन NER Apprentice Act के तहत दी जाएगी।
NER Railway Apprentice 2024 Total 1104 Posts Recruitment 2024 Selection Process
NER Railway अप्रेंटिस भर्ती में आपका चयन विज्ञापन के अनुसार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10th और ITI में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर होगा। समान प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रों के द्वारा आवेदन फार्म में भरे गए प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
North Eastern Railway Apprentice Document Verification के दौरान किसी भी तरह की गलती पाई जाती है तो छात्र का आवेदन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। North Western Railway में 1 साल तक वेटिंग लिस्ट का प्रावधान होगा। यदि छात्र जॉइनिंग नहीं करते हैं अथवा उनकी पद खाली रह जाती है। तो दूसरे वेटिंग लिस्ट के छात्र को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
NER Railway Apprentices Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?
सभी उम्मीदवारों को आसानी से North Eastern Railway (NER) अप्रेंटिस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी चरण नीचे दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार North Eastern Railway (NER) का फॉर्म आवेदन करने से पहले इस भर्ती की निर्धारित की गई वैकेंसी, सिलेक्शन प्रोसेस तथा Unit वार पदों की जानकारी की आवश्यक जांच ले। NER Apprentice आवेदन करने के सभी चरण नीचे दिए गए हैं:
North Eastern Railway jobs का फॉर्म आवेदन से पहले छात्र को अपना फोटो, सिग्नेचर स्कैन करके तैयार रखें उसके बाद ही आवेदन करें।
चरण 1 – सबसे पहले आपको NER की ऑफिसियल वेबसाइट https://apprentice.rrcner.net/ पर जाना होगा।
चरण 2 – उसके बाद छात्र को NER अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
चरण 3 –NER Apprentice रजिस्ट्रेशन करते समय 10th Mark sheet and Pass Certificate, ITI Certificate, Caste Certificate आदि Upload करना होगा।
चरण 4 – आवेदन करने के बाद फार्म का प्रिंट ले ले जो कि आगे NER अप्रेंटिस भर्ती के लिए भविष्य में काम आएगा। NER अप्रेंटिस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां पर देखें
NE Railway Apprentice Online Form 2025 FAQs:
NER Railway Apprentice 2025 भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
NER
Apprentice वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए योग्यता 10th Plus ITI पास होना चाहिए
।
NER रेलवे अपरेंटिस 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?
NER अप्रेंटिस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए
।
NER Railway के द्वारा कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?
North Eastern Railway भर्ती के लिएकल 1104 पदों पर भर्ती निकाली गई है
।
RRC North Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती का आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
Northeast Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती का आवेदन 24 January
2025 से 22 February 2025 तक किया जाएगा
।
North Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
North Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती का चयन मेरिट के आधार पर होगा
। यह भी देखे:-