ITI Admission 2024 Date Extend Till 30 October 2024: आईटीआई में एडमिशन के लिए अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। Ministry of Skill Development & Entrepreneurship, Directorate General of Training ने आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को सभी प्रदेश के लिए Craftsmen Training Scheme (CTS) courses के तहत Industrial Training Institutes (ITIs) Session – 2024 में एडमिशन की डेट को बढ़ा दी है।
संगठन का नाम | Directorate General of Training |
प्रवेश की अंतिम तिथि | 30/10/2024 |
ITI Admission 2024 Date Extend Till 30 October 2024
सभी सरकारी तथा निजी आईटीआई में एडमिशन प्रक्रिया के लिए DGT प्रत्येक साल Training कैलेंडर जारी करता है। आईटीआई सेशन 2024 में एडमिशन के लिए एक टाइम शेड्यूल बनाया गया था। जो की आईटीआई में एडमिशन में प्रवेश 31 अगस्त 2024 से शुरू हुआ तथा 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया था। 30 सितंबर 2024 तक आईटीआई ऐडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। Private ITI Association के द्वारा CTS में एडमिशन की डेट बढ़ाने के लिए DGT को प्रार्थना की गई।
हरियाणा, जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव होने तथा अन्य मुद्दे को रखते हुए आईटीआई संगठन ने एडमिशन की डेट बढ़ाने के लिए डिजिटल कोप्रार्थना पत्र लिखा है।
DGT ने सभी प्राइवेट आईटीआई संगठन तथा सरकारी आईटीआई के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए आईटीआई में एडमिशन की डेट बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2024 कर दिया है।
DGT ने ITI में एडमिशन के लिए निम्नलिखित बढ़ा हुआ तिथि बताया है जो कि नीचे दिया गया है:
सभी सरकारी तथा निजी आईटीआई मेंप्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। इस जारी दिनांक से पहले सभी प्रकार के एडमिशन जैसे Walk In Admission भी इसमें शामिल है।
इस बढ़ी हुई तिथि में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए सभी आईटीआई को DGT ने छुट्टी तथा रविवार के दिन भी कक्षाएं चलाने के लिए निर्देशित किया है। जिससे आईटीआई सिलेबस को आसानी से कर किया जा सके।
प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक सत्र का प्रवेश 2 सितंबर 2024 ही रहेगा। इस तिथि में किसी तरह की बदलाव नहीं की गई है।
आईटीआई 2024 में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों का शैक्षिक सत्र का अंतिम तिथि 21 जून 2025 होगी। इस तिथि में किसी तरह की बदलाव नहीं की गई है।
ITI Admission Date Extend अधिक जानकारी के लिए यहां पर देखें।
2 thoughts on “ITI Admission 2024 Date Extend Till 30 October 2024 जाने पूरी ख़बर”